अब जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने में केवल दो महीने बचे हैं, नीतीश सरकार ऐसी घोषणाएं कर रही हैं जिनसे पहले वह बचा करती थी या उनका विरोध करती थी। यह ऐसी घोषणाएं हैं जिनके बारे में यह माना जा सकता है कि यह चुनावी छटपटाहट की वजह से की जा रही हैं।
बिहारः जाते-जाते नीतीश कुमार अब मुफ्त बिजली क्यों देना चाहते हैं, पहले तो विरोध में थे
- बिहार
- |
- |
- 12 Jul, 2025
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में जिस तरह से राहतों और योजनाओं की बारिश हो रही है, उससे जेडीयू-बीजेपी सरकार की हालत समझी जा सककी है। अब इसी कड़ी में मुफ्त बिजली की घोषणा की तैयारी की जा रही है।
