loader

बिहार उपचुनाव में बीजेपी-आरजेडी 1-1 सीट पर जीते

बिहार के उपचुनाव में बीजेपी और आरजेडी का प्रदर्शन फिफ्टी-फिफ्टी वाला रहा। मोकामा और गोपालगंज में मतगणना ख़त्म हो चुकी है और इन दोनों सीटों में से एक पर बीजेपी तो दूसरे पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है। मोकामा से राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने एक बड़े अंतर से अपने क़रीबी उम्मीदवार बीजेपी की सोनम देवी को हरा दिया है। जबकि गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार ने आरजेडी के उम्मीदवार को शिकस्त दी।

इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी गोपालगंज सीट बचा ली है। यह सीट बीजेपी का गढ़ रही है। 2005 से यह सीट बीजेपी की झोली में रही है। इस बार भी एक बेहद क़रीबी मुक़ाबले में बीजेपी ने यह सीट जीत ली। यहाँ से बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को 2183 मतों से हरा दिया। कुसुम देवी को क़रीब 70053 हजार मत मिले हैं, जबकि राजद उम्मीदवार को 67870 हजार मत मिले।

हालाँकि कई बार ऐसा भी आया था जब राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता ने बढ़त बना ली थी, लेकिन वह जीत नहीं सके। 

ताज़ा ख़बरें

मोकामा में राजद उम्मीदवार 16000 मत से जीतीं

मोकामा विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी ने 16000 से अधिक मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया। 

नीलम देवी के पति बाहुबली अनंत सिंह हैं। पिछले 17 सालों से बाहुबली नेता अनंत सिंह लगातार मोकामा से जीतते आ रहे हैं। कोर्ट से सजा होने के बाद अनंत सिंह को विधायकी छोड़नी पड़ी तो राजद ने अनंत की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया। 

बिहार से और ख़बरें

बता दें कि बिहार, हरियाणा, यूपी व महाराष्ट्र समेत छह राज्यों में उपचुनाव हुए हैं। सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव गुट की प्रत्याशी की जीत लगभग तय है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर भाजपा के अमन गिरि ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोटों से हराया है। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा के भव्य बिश्नोई 16006 वोटों से जीत गए हैं। 

ओडिशा में भाजपा व तेलंगाना में टीआरएस प्रत्याशी आगे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें