बिहारः पटना में CWC आज से, चुनाव की वजह से रणनीतिक बैठक
Congress Bihar CWC: पटना में बुधवार से सीडब्ल्यूसी बैठक राहुल गांधी की 1,300 किलोमीटर लंबी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के बाद हो रही है। राहुल गांधी अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पहल की शुरुआत करेंगे। चुनाव के मद्देनज़र यह महत्वपूर्ण बैठक है।
पटना कांग्रेस की बैठक के लिए तैयार
पटना में होने जा रही सीडब्ल्यूसी की खास बातें- उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आजादी के बाद पहली बार बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक 24 सितंबर को पटना में होने जा रही है। बिहार में आजादी से पहले 1912 में पटना और 1922 में गया में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था।
- इस बार होने जा रहे एक्सटेंडेड CWC की एकदिवसीय बैठक में सभी कार्यसमिति के सदस्यों के अलावा सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, सभी फ्रंटल के पदाधिकारी, सभी मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
- सूत्रों के मुताबिक पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दूसरी क्रांति, लोकतंत्र खतरे के और "वोट चोरी" को लेकर रेजोल्यूशन (प्रस्ताव) पास किया जा सकता है। इसके अलावा चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर लग रहे प्रश्नचिह्न पर चर्चा हो सकती है।
- बैठक में हाल में राहुल गांधी की बिहार में सम्पन्न हुई "वोटर अधिकार यात्रा" को जनजागरण और जागरूकता के लिए बड़ा कदम बताते हुए धन्यवाद दिया जायेगा।
- पार्टी का बिहार की धरती पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक करने का बड़ा अदृश्य उद्देश्य न सिर्फ आने वाले चुनाव के लिए माहौल तैयार करना है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से वोट चोरी के खिलाफ एक आंदोलन के बिगुल फूंकने की रणनीति है।