कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार से हुंकार भरी। उन्होंने मोदी सरकार को 'भ्रष्ट' करार दिया और कहा कि इसका अंत शुरू हो चुका है। खड़गे ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और विपक्षी एकता का आह्वान किया। खड़गे पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। स्वतंत्रता के बाद पहली बार पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई।