बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बीच, कांग्रेस ने गुरुवार 6 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। रमेश ने पीएम मोदी पर बिहार से किए गए 'झूठे वादों' का आरोप लगाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मजबूत है।" उन्होंने खासकर भागलपुर और सीमांचल क्षेत्रों में विकास न होने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी अररिया और भागलपुर जिलों का दौरा कर रहे हैं। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी को उनके पुराने 'झूठे वादों' को याद दिलाया और सीधे सवाल किए।
बिहारः 'प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मज़बूत'- कांग्रेस ने गिनाए मोदी के पिछले वादे
- बिहार
- |

- |
- 6 Nov, 2025

Bihar Election 2025: कांग्रेस ने बिहार में अधूरी परियोजनाओं (एम्स, विक्रमशिला विश्वविद्यालय) और सीमांचल की उपेक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मजबूत' है। पीएम मोदी गुरुवार को बिहार में दो रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।




















