बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बीच, कांग्रेस ने गुरुवार 6 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। रमेश ने पीएम मोदी पर बिहार से किए गए 'झूठे वादों' का आरोप लगाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मजबूत है।" उन्होंने खासकर भागलपुर और सीमांचल क्षेत्रों में विकास न होने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी अररिया और भागलपुर जिलों का दौरा कर रहे हैं। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी को उनके पुराने 'झूठे वादों' को याद दिलाया और सीधे सवाल किए।