बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें घोषित होने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर में एनडीए की पहली रैली संबोधित करने पहुंचे। लेकिन नीतीश के सुशासन की याद दिलाते हुए उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। बिहार में यह सवाल अब जमकर पूछा जा रहा है कि एनडीए वापस लौटा तो सीएम कौन होगा। यह सारा मामला दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद बढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार का अगला सीएम एनडीए या सबसे बड़ी पार्टी के विधायक तय करेंगे। उसके बाद नीतीश की विदाई की चर्चा गरम हो गई। यह रैली इसलिए भी याद रखी जाएगी कि मोदी ने सस्ते इंटरनेट डेटा और रील बनाने वाले युवाओं का हवाला देकर वोट मांगे।