बिहार चुनाव के लिए एनडीए में लंबे समय से चली आ रही सीट बँटवारे की खींचतान आखिरकार ख़त्म हो गई है। इसने अपने सीट बँटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। चिराग पासवान भी सौदेबाजी करने में सफल रहे और 29 सीटों पर उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) चुनाव लड़ेगी। जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी आरएलएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी एचएएम को छह-छह सीटें आवंटित की गई हैं। 

केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'एनडीए सहयोगियों ने आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया है। एनडीए की सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता इसकी गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। बिहार तैयार है और एनडीए सरकार फिर बनेगी।' 
प्रधान की इस घोषणा ने एनडीए के भीतर की अटकलों पर विराम लगा दिया है, जो पिछले कुछ दिनों से तेज थीं। एनडीए के सीट बंटवारे पर चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन छोटे सहयोगियों की महत्वाकांक्षाओं ने इसे उलझा दिया था। 

केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की एचएएम ने न्यूनतम 15 सीटों की मांग की थी, जबकि शुरू में उन्हें काफ़ी कम सीटें ऑफर की गई थीं। मांझी ने कुछ समय पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत के बाद असंतोष जताया था और कहा था कि अगर 'सम्मानजनक संख्या' न मिली तो पार्टी कुछ और फैसला ले सकती है। लेकिन अब अंतिम सीट बँटवारे में मांझी को छह सीटें मिली हैं। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उनकी पार्टी एचएएम को भविष्य में एक विधान परिषद यानी एमएलसी सीट का वादा भी किया गया है, जो उनकी नाराजगी को शांत करने का एक प्रयास है।

उपेंद्र कुशवाहा को भी छह सीटें

इसी तरह, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम भी अपनी हिस्सेदारी पर अड़ी रही, लेकिन आख़िरकार इसने भी छह सीटें स्वीकार कर लीं। चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) को 29 सीटें मिलीं। यह उनकी हाल तक 40 सीटों की मांग से काफी कम है। अंतिम सीट बँटवारा होने से पहले कुछ रिपोर्टों में 26 सीटें दिए जाने की संभावना का जिक्र था। 

जून 2025 में शुरू हुई प्रारंभिक चर्चाओं में जेडीयू को 102-103 और बीजेपी को 101-102 सीटें मिलने की बात थी, लेकिन अंतिम फॉर्मूले में संतुलन बनाकर 101-101 पर सहमति बनी। मौजूदा विधानसभा में एनडीए के पास 131 सीटें हैं। इसमें से बीजेपी के 80, जेडीयू के पास 45, एचएएम के चार और दो निर्दलीय हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि यह बंटवारा सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और सभी सहयोगी इससे संतुष्ट हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने भी कुछ इसी तरह की बात कही है।

विपक्षी महागठबंधन में कल होगी घोषणा!

दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने सीट बंटवारे में किसी दरार से इनकार किया है। राष्ट्रीय जनता दल विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि सब कुछ ठीक है और सब कुछ तय हो चुका है। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ खुलासा हो जाएगा। गठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं। 

चुनाव का शेड्यूल 

चुनाव आयोग ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान की घोषणा की है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।