एनडीए में रविवार को सीट बँटवारे के बाद जब दावा किया गया कि 'एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका स्वागत करते हैं' तो फिर अब जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नाराज़ होने की ख़बरें क्यों आ रही हैं? जहाँ जीतन राम मांझी ने कहा है कि इसका एनडीए को नुक़सान होगा वहीं उपेंद्र कुशवाहा तो अब 'साज़िशों' की बात कर रहे हैं।