एनडीए में रविवार को सीट बँटवारे के बाद जब दावा किया गया कि 'एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका स्वागत करते हैं' तो फिर अब जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नाराज़ होने की ख़बरें क्यों आ रही हैं? जहाँ जीतन राम मांझी ने कहा है कि इसका एनडीए को नुक़सान होगा वहीं उपेंद्र कुशवाहा तो अब 'साज़िशों' की बात कर रहे हैं।
एनडीए के सीट बँटवारे से मांझी, कुशवाहा ग़ुस्से में, नुक़सान होगा?
- बिहार
- |
- 13 Oct, 2025
जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बँटवारे को पहले 'खुशी-खुशी स्वीकार किया था, लेकिन अब दोनों नेताओं का रुख़ बदला हुआ दिख रहा है। क्या बिहार एनडीए में फिर से असंतोष पनप रहा है?

राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को बिना नाम लिए 'साज़िश' की बात की। उनकी नाराज़गी की ख़बरों के बीच कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है, 'आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की।'