बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष के पास जो मुद्दे हैं उनमें ‘सब कुछ गुजरात को, बिहार को कुछ नहीं’ एक ऐसा मुद्दा है जिसकी चर्चा तो कम हो रही है लेकिन यह लोगों के दिमाग पर बहुत असर डाल सकती है। दरअसल पिछले दो-तीन दिनों से #BiharKoKyaMila के माध्यम से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह सवाल गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे यह लगता है कि बिहार के एक बड़े तबके में इस बात को लेकर गहरा असंतोष है कि विकास का काम गुजरात में किया जा रहा है और बिहार को सिर्फ लॉलीपॉप थमाया जा रहा है।
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में ‘सब कुछ गुजरात को, बिहार को कुछ नहीं’ का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। विपक्ष और आम लोग सोशल मीडिया पर गुजरात में बड़ी फैक्ट्रियों और परियोजनाओं के मुकाबले बिहार को सिर्फ घोषणाएं मिलने की बात उठा रहे हैं।

गुजरात में मारुति का प्लांट, क्या ये प्लांट बिहार में नहीं लग सकता था।