11 नवंबर 2025 को पटना में एक राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान सुबह-सुबह अचानक केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पटना स्थित आवास पर मुलाकात की। इस बैठक को “गुप्त” या “अचानक” बताया गया। यानी पहले से इसकी सूचना किसी के पास नहीं थी। ललन सिंह के घर जाने वालों में नीतीश के साथ  जेडीयू के अन्य प्रमुख नेता विजय चौधरी, अशोक चौधरी और दीपक कुमार भी थे।