बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में सीट बँटवारे को लेकर जारी उलझनों के बीच अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या चिराग पासवान और प्रशांत किशोर साथ आ सकते हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की महत्वाकांक्षा और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की युवा-केंद्रित रणनीति के बीच एक संभावित गठबंधन की चर्चा जोर पकड़ रही है। चिराग की पार्टी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए अपना नया नारा 'अबकी बारी, युवा बिहारी' लॉन्च किया। तो क्या चिराग के 'युवा बिहारी' वाले नारे के खाँचे में नीतीश कुमार या उनके नेतृत्व वाली सरकार फिट बैठती है? क्या यह नारा एनडीए के भीतर ही एक नई स्थिति पैदा करेगा या विपक्षी मोर्चे को चुनौती देगा?
बिहार: एनडीए में सीट बँटवारे की उलझन; क्या चिराग, प्रशांत किशोर साथ आ सकते हैं?
- बिहार
- |
- 7 Oct, 2025
बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज़ है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग पासवान और प्रशांत किशोर साथ आ सकते हैं और गठबंधन का समीकरण बदल सकते हैं?

चिराग पासवान प्रशांत किशोर
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सियासी सरगर्मियाँ तेज़ हो चुकी हैं। बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए सहयोगियों बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बीच सीटों का बँटवारा लंबे समय से अटका हुआ है। ख़बर है कि चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए कम से कम 40 सीटें चाहते हैं, जो 2020 के विधानसभा चुनावों से काफी अधिक है। 2020 में एलजेपी को मात्र 5 सीटें मिली थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग के नेतृत्व में पार्टी ने 5 सीटें जीतकर अपनी पकड़ मजबूत की।