बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में सीट बँटवारे को लेकर जारी उलझनों के बीच अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या चिराग पासवान और प्रशांत किशोर साथ आ सकते हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की महत्वाकांक्षा और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की युवा-केंद्रित रणनीति के बीच एक संभावित गठबंधन की चर्चा जोर पकड़ रही है। चिराग की पार्टी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए अपना नया नारा 'अबकी बारी, युवा बिहारी' लॉन्च किया। तो क्या चिराग के 'युवा बिहारी' वाले नारे के खाँचे में नीतीश कुमार या उनके नेतृत्व वाली सरकार फिट बैठती है? क्या यह नारा एनडीए के भीतर ही एक नई स्थिति पैदा करेगा या विपक्षी मोर्चे को चुनौती देगा?