बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर जिले में तब एक बड़ा विवाद हो गया जब सड़क किनारे बड़ी संख्या में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट की पर्चियां बिखरी हुई पाई गईं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें स्थानीय लोग इन पर्चियों को उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर्चियों पर विभिन्न दलों के चुनाव चिह्न छपे हुए थे। काफी विवाद बढ़ने और चौतरफा सवाल उठने पर कार्रवाई हुई और जिला प्रशासन ने सफाई दी कि ये पर्चियां गुरुवार को मतदान से पहले आयोजित मॉक पोल की हैं और वास्तविक मतदान से कोई लेना-देना नहीं है।