आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव की सुरक्षा व निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में चुनाव की सुरक्षा और निगरानी के लिए बीजेपी शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियाँ लाई गईं, लेकिन ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों से एक भी जवान नहीं लाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि पड़ोस के राज्य झारखंड और पश्चिम बंगाल से ये पुलिस कंपनियाँ क्यों नहीं लाई गईं? कर्नाटक या तमिलनाडु से क्यों नहीं? इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला किया।