आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव की सुरक्षा व निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में चुनाव की सुरक्षा और निगरानी के लिए बीजेपी शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियाँ लाई गईं, लेकिन ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों से एक भी जवान नहीं लाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि पड़ोस के राज्य झारखंड और पश्चिम बंगाल से ये पुलिस कंपनियाँ क्यों नहीं लाई गईं? कर्नाटक या तमिलनाडु से क्यों नहीं? इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला किया।
बिहार चुनाव में BJP शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियाँ आईं, विपक्षी राज्यों से क्यों नहीं: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 10 Nov, 2025

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती पक्षपातपूर्ण है। उनके अनुसार, 208 पुलिस कंपनियाँ बीजेपी शासित राज्यों से भेजी गईं, जबकि विपक्षी राज्यों की अनदेखी की गई। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, मतदान प्रतिशत के डेटा में देरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों पर कटाक्ष किया। तेजस्वी ने दावा किया कि चुनावों में पक्षपातपूर्ण व्यवहार हो रहा है और बीजेपी के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया जा रहा है।
























