बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में महज कुछ घंटे रह गए हैं और महागठबंधन में अब तक सीट बँटवारा नहीं हो पाया है। पहले तो आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बँटवारे पर पेच फँसे होने की रिपोर्टें आ रही थीं, लेकिन गुरुवार सुबह तो मुकेश सहनी की नाराज़गी और प्रेस कॉन्फ़्रेंस की घोषणा से इंडिया गठबंधन में हलचल मच गई। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया और फिर रद्द कर दिया गया। और इस बीच ख़बर आ रही है कि मुकेश सहनी 15 सीटों पर मान गए हैं। तो क्या अब महागठबंधन का सीट बँटवारा फाइनल हो गया? तो इसकी घोषणा कब होगी?