बिहार के नालंदा जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। यह घटना बुधवार को हुई जब दोनों नेता हाल ही में हुए एक सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने मलावन गांव पहुंचे थे। इस हादसे में शनिवार को एक ऑटो-रिक्शा और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की, लेकिन जब मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर "बाद में चर्चा होगी," तो भीड़ भड़क उठी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बिहार एसआईआर के गुस्से से भी जोड़ा है। इससे पहले मंत्री मंगल पांडे पर भी हमला हुआ था। उस घटना को भी एसआईआर से जोड़ा गया था।
बिहार में एक और मंत्री पर हमला, क्या नीतीश सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा?
- बिहार
- |
- |
- 27 Aug, 2025
Bihar Ministers attacked: बिहार में अभी तक दो मंत्रियों पर हमले हो चुके हैं। इन हमलों को बढ़ते अपराध और बिहार एसआईआर को लेकर ग्रामीणों के गुस्से से जोड़ा जा रहा है। राज्य में चुनाव एकदम नज़दीक हैं।

मंत्री श्रवण कुमार को नालंदा में ग्रामीणों ने दौड़ाया