बिहार के नालंदा जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। यह घटना बुधवार को हुई जब दोनों नेता हाल ही में हुए एक सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने मलावन गांव पहुंचे थे। इस हादसे में शनिवार को एक ऑटो-रिक्शा और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की, लेकिन जब मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर "बाद में चर्चा होगी," तो भीड़ भड़क उठी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बिहार एसआईआर के गुस्से से भी जोड़ा है। इससे पहले मंत्री मंगल पांडे पर भी हमला हुआ था। उस घटना को भी एसआईआर से जोड़ा गया था।