एक अगस्त को चुनाव आयोग ने जो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है उसमें सबसे ज्यादा पटना के वोटरों का नाम कटा है और इसके बाद मधुबनी और पूर्वी चंपारण का नंबर है। सीमांचल के जिन चार जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया पर बहुत विवाद था, वहां की वोटर लिस्ट से नाम कटने की संख्या औसत से 1.44 फीसद ज्यादा है। संख्या के लिहाज से सबसे कम 26256 वोटरों के नाम शेखपुरा जिले में कटे हैं।