सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 28 जुलाई को बिहार एसआईआर की याचिकाओं पर संक्षिप्त सुनवाई की। लेकिन उससे पहले ये जानिए कि सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकाओं को सुनने वाली बेंच ही बदल उठी है। पहले इन याचिकाओं की सुनवाई जस्टिस सुधांशु धूलिया और जॉयमाला बागची की वेकेशन बेंच कर रही थी। लेकिन आज सोमवार को इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बागची की बेंच ने की। मामले की सुनवाई कल भी होगी।
बिहार SIR: मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं रुकेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार को मानिए
- बिहार
- |
- |
- 28 Jul, 2025
Bihar SIR Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिहार एसआईआर की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि वो मतदाता सूची के प्रकाशन पर रोक नहीं लगाएगा। लेकिन आयोग को आधार और वोटर कार्ड पर विचार करना चाहिए। कोर्ट में बेंच बदल गई है।

बेंच ने दो खास बातें कहीं।