बिहार में उर्दू हल्के की यह शिकायत रही है कि नीतीश कुमार की सरकार में उर्दू को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है लेकिन इस हफ्ते एक फरेब भरी खबर में नीतीश कुमार की छवि चमकाने के लिए यह बताने की कोशिश की गई कि बिहार के सरकारी अधिकारियों को उर्दू सिखाई जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचानक उर्दू भाषा के हमदर्द के तौर पर पेश किया जा रहा है। हालांकि लंबे समय से नीतीश राज्य के सीएम हैं। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार समी अहमद तथ्यों के साथ बता रहे हैं नीतीश के उर्दू फरेब की हकीकतः