बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है। उन्होंने कहा कि 65 लाख बिहारवासियों को वोटर लिस्ट से हटाना लोकतंत्र की हत्या है। स्टालिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। राहुल गांधी ने यात्रा में दावा किया कि बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीतती है। वह लगातार बीजेपी पर यह आरोप लगा रहे हैं।