बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है। उन्होंने कहा कि 65 लाख बिहारवासियों को वोटर लिस्ट से हटाना लोकतंत्र की हत्या है। स्टालिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। राहुल गांधी ने यात्रा में दावा किया कि बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीतती है। वह लगातार बीजेपी पर यह आरोप लगा रहे हैं।
'बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया'- स्टालिन पहुँचे वोट अधिकार यात्रा में
- बिहार
- |
- 27 Aug, 2025
मुज़फ़्फ़रपुर में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए तमिलनाडु के CM स्टालिन ने बिहार SIR को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। जानिए, स्टालिन, राहुल और तेजस्वी ने क्या क्या आरोप लगाया।

'बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया'- स्टालिन पहुँचे वोट अधिकार यात्रा में
राहुल के साथ मंच पर मौजूद डीएमके के नेता एम.के. स्टालिन ने इस यात्रा में शामिल होकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष और सही तरीक़े से चुनाव हुआ तो बीजेपी गठबंधन हार जाएगा, इसलिए जनता को मतदान से रोकने के लिए साज़िश रची जा रही है। डीएमके नेता ने कहा, 'राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी की जीत को न रोक पाने वाली बीजेपी अब वोट चोरी जैसे रास्ते अपना रही है। इसी अन्याय के ख़िलाफ़ मेरे दोनों भाइयों ने जो आंदोलन छेड़ा है, उसे समर्थन देने के लिए मैं तमिलनाडु से आया हूँ।'