मुज़फ़्फ़रपुर में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए तमिलनाडु के CM स्टालिन ने बिहार SIR को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। जानिए, स्टालिन, राहुल और तेजस्वी ने क्या क्या आरोप लगाया।
'बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया'- स्टालिन पहुँचे वोट अधिकार यात्रा में
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है। उन्होंने कहा कि 65 लाख बिहारवासियों को वोटर लिस्ट से हटाना लोकतंत्र की हत्या है। स्टालिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को
कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। राहुल गांधी ने यात्रा में दावा किया कि बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीतती है। वह लगातार बीजेपी पर यह आरोप लगा रहे हैं।
राहुल के साथ मंच पर मौजूद डीएमके के नेता एम.के. स्टालिन ने इस यात्रा में शामिल होकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष और सही तरीक़े से चुनाव हुआ तो बीजेपी गठबंधन हार जाएगा, इसलिए जनता को मतदान से रोकने के लिए साज़िश रची जा रही है। डीएमके नेता ने कहा, 'राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी की जीत को न रोक पाने वाली बीजेपी अब वोट चोरी जैसे रास्ते अपना रही है। इसी अन्याय के ख़िलाफ़ मेरे दोनों भाइयों ने जो आंदोलन छेड़ा है, उसे समर्थन देने के लिए मैं तमिलनाडु से आया हूँ।'
उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी जी ने जिस तरह से चुनाव आयोग की धांधली उजागर की, वे उसका जवाब तक नहीं दे पाए। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कह रहे हैं- राहुल गांधी जी एफिडेविट दें और माफी मांगें। लेकिन राहुल गांधी जी ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि उनकी आंखों और शब्दों में कभी डर नहीं होता। आज यहां आई जनता का संदेश है- जो हमारा मताधिकार छीनेंगे, हम उनकी सत्ता छीन लेंगे।'
'तेजस्वी-राहुल दोस्ती बचाएगी लोकतंत्र'
मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपनी कठपुतली बना लिया है। बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाना लोकतंत्र की हत्या है। यह आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है।' स्टालिन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दोस्ती को लोकतंत्र बचाने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया और भविष्यवाणी की कि बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी हारने वाली है। आपकी जीत चुनावों से पहले ही साफ़ दिख रही है। बीजेपी आपको जीतने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह दोस्ती आपको विजयी बनाएगी।'
यात्रा में शामिल होने के बाद स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'बिहार एक बार फिर भारत के लोकतांत्रिक संघर्ष का केंद्र बन गया है। भाजपा मतदाताओं को हटाकर या संस्थाओं पर कब्ज़ा करके जनता की शक्ति को कुचल नहीं सकती। बिहार ही वह जगह है जहाँ इंडिया गुट का जन्म हुआ और बिहार ही वह जगह है जहाँ बीजेपी के अहंकार का अंत होगा। यही वह चिंगारी है जो भारत के लोकतंत्र के अगले अध्याय को प्रज्वलित करेगी।'
राहुल गांधी का ECI पर निशाना
राहुल गांधी ने कहा, 'संसद में चुपचाप एक कानून पास कर दिया जाता है। इसके तहत इलेक्शन कमिश्नर चाहे कुछ भी करे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। अगर चुनाव आयोग अपना काम ईमानदारी से कर रहा है तो ऐसे कानून की क्या जरूरत है?'
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा, "मोदी सरकार में किसानों-मजदूरों को पीटकर जेल में डाल दिया जाता है। युवा पेपरलीक के खिलाफ धरना देता है तो उसे लाठियों से पीटकर अंदर कर देते हैं। लेकिन देश के चुनाव आयुक्त के खिलाफ कोई एफ़आईआर नहीं कर सकता है। इसका एक ही कारण है- ये लोग नरेंद्र मोदी की 'वोट चोरी' में मदद कर रहे हैं।"
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'एनडीए सरकार में घूसखोरी चरम पर है। हर काम के लिए घूस देना पड़ता है। एसआईआर शुरू होने के बाद से अबतक 4,000 करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई है और ये सब पैसा एनडीए के नेताओं के पास पहुंच रहा है। मुजफ्फरपुर में अपराध चरम पर है, महिलाएं-बहनें असुरक्षित हैं। उनके साथ कोई घटना होती है तो सरकार की तरफ से कोई पूछने तक नहीं आता।' इस रैली में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश साहनी और सीपीआई (एमएल) के नेता दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे।
वोटर अधिकार यात्रा का मक़सद
17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई 1300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' का उद्देश्य बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना है। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ ख़त्म होगी। इस यात्रा के ज़रिए विपक्षी गठबंधन 'महागठबंधन' ने चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।
बीजेपी पर हमला
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट चोरी करके और मतदाता सूची में हेरफेर करके चुनाव जीतती है। राहुल ने उदाहरण देते हुए कहा, "महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनावों के चार महीने के भीतर एक करोड़ नए मतदाता रहस्यमयी तरीके से सूची में जोड़े गए, जिससे बीजेपी को सत्ता हासिल करने में मदद मिली। कर्नाटक में एक विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख वोट चोरी किए गए, जिसके चलते बीजेपी जीत गई।" उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब उन्होंने इन गड़बड़ियों को उजागर किया तो आयोग ने जवाब देने के बजाय उनसे हलफनामा मांगा। राहुल ने कहा, 'राहुल गांधी डरने वाला नहीं है।'