बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर राज्य में सरकार चला रहे बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने आ गए हैं। नीतीश सरकार की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की पैरवी किए जाने पर जब उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने सवाल उठाया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके ख़िलाफ़ हैरान करने वाला बयान दे दिया।
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नीतीश बोले- डिप्टी सीएम रेणु देवी को कुछ नहीं पता
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने आ गए हैं। क्या इसे लेकर टकराव बढ़ेगा?

नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेणु देवी को कुछ पता ही नहीं है, जो पत्र नीति आयोग को भेजा गया है वह राज्य सरकार ने ही भेजा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई राज्य सबसे पिछड़ा है तो उसके उत्थान के लिए तो नीति आयोग को कुछ करना ही होगा।
बीजेपी नेता रेणु देवी ने कहा था कि बिहार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं और इसके लिए पैसा तो भारत सरकार ही दे रही है तो फिर विशेष राज्य के दर्जे की क्या ज़रूरत है।