बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के कुछ नेताओं के बीच जिन ‘दूरियों’ की जोरदार चर्चा है, वह दशहरे के मौक़े पर साफ़ दिखाई दीं। पटना के गाँधी मैदान में आयोजित दशहरा मेले से बीजेपी के नेताओं ने दूरी बनाये रखी, जबकि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी दलों के नेता आते हैं। बीजेपी नेताओं के इस कार्यक्रम से दूर रहने की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि बीजेपी राज्य की सरकार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की सहयोगी है। दशहरे के मौके़ पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा मौजूद रहे।