loader

बिहार: जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, एनडीए में जाने के आसार

जिस बात की अटकलें लग रही थीं, वही हुआ और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरूवार को महागठबंधन से नाता तोड़ लिया। इस बात की जोरदार संभावना है कि मांझी जल्दी ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं। मांझी के जाने से महागठबंधन को झटका ज़रूर लगेगा क्योंकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मांझी जाना-पहचाना चेहरा हैं और कुछ सीटों पर अच्छा असर रखते हैं। 

महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) और जब तक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) इनके साथ थी, ये सभी दल सीटों के बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सर्वसम्मति बनाने को लेकर पिछले दो महीने से को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन यह मामला लटका हुआ था। मांझी पहले भी कह चुके थे कि जल्द कमेटी बने और सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो लेकिन आरजेडी इसके लिए बहुत ज़्यादा तैयार नहीं थी। 

ताज़ा ख़बरें

सीटों को लेकर मची थी रार

हम के साथ ही आरएलएसपी और वीआईपी ने भी ज़्यादा सीटों की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर दबाव बनाया हुआ था। लेकिन बताया जाता है कि आरजेडी किसी भी क़ीमत पर आरएलएसपी को 20 और हम तथा वीआईपी को लिए 10-10 सीटों से ज़्यादा देने के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन हम के चले जाने के बाद अब उसकी बचीं सीटें और किसी और सहयोगी को खोने के डर से आरजेडी वीआईपी और आरएलएसपी को ज़्यादा सीटें दे सकती है। 

आरजेडी उन सामाजिक समूहों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की कोशिश कर रही है, जिनकी नुमाइंदगी उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी करते हैं। 

आरजेडी ख़ुद 243 सीटों में से कम से कम 163 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और कांग्रेस और वाम दलों को ज़्यादा सीटें देने की उसकी मंशा नहीं दिखाई देती।

80 सीट चाहती है कांग्रेस

उधर, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने यह कह कर सबको सकते में डाल दिया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इससे कम सीटों पर चुनाव मैदान में नहीं जाएगी। उन्होंने अपनी मांग से पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया है। हाल में पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। अपनी मांग को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है।
बिहार से और ख़बरें
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी महागठबंधन की सहयोगी थी, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे में उसकी हिस्सेदारी वाली सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी बनती है। शक्ति सिंह गोहिल ने भी कहा है कि कांग्रेस सम्मानजनक सीटों की मांग करेगी और उम्मीद है कि आरजेडी या दूसरे सहयोगियों को इससे कोई एतराज नहीं होगा।पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी 81 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी और कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं। 

तेजस्वी ही होंगे चेहरा: आरजेडी

महागठबंधन में बार-बार यह सवाल उठता रहता है कि अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर किसे प्रस्तावित किया जाएगा? आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, ‘यह सवाल ही ठीक नहीं है। विधानसभा में विपक्ष का नेता ही मुख्यमंत्री का विकल्प होता है।’ जाहिर है, इसके बाद तेजस्वी यादव के अलावा कोई और नेता मैदान में नहीं दिखता। तिवारी कहते हैं कि तेजस्वी यादव के अलावा किसी दूसरे नाम की चर्चा भी उन्हें मंजूर नहीं है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें