क्या जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि विभिन्न मुद्दों पर उनका हालिया बयान पार्टी नेतृत्व से मेल नहीं खा रहा था और उनकी नेतृत्व के साथ नाराजगी भी थी।
केसी त्यागी का जेडीयू प्रवक्ता पद से इस्तीफा, जानिए वजह
- बिहार
- |
- 1 Sep, 2024
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने आख़िर पद से इस्तीफ़ा क्यों दिया? क्या उनका हाल के दिये बयान वजह हैं या फिर कुछ और कारण? जानिए, आख़िर जेडीयू में क्या चल रहा है।

केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को संबोधित अपने पत्र में कहा है, 'आपने महसूस किया होगा कि पिछले कई महीनों से मैंने टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है। आपसे अनुरोध है कि अन्य अतिरिक्त कार्यों में संलग्न रहने के कारण मैं पार्टी प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूँ।'