सियासी हलक़ों में यह कयास तेज़ हो गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान राष्ट्रीय जनता दल के क़रीब आ रहे हैं।
बीजेपी का साथ छोड़ तेजस्वी से हाथ मिलाएंगे चिराग पासवान?
- बिहार
- |
- 4 Aug, 2021
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान से कहा है कि वे और तेजस्वी एक हो जाएं। क्या है मामला?

पहले भी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान से अपील की थी कि वे बीजेपी को छोड़ कर उनके साथ आ जाएं।
लेकिन इस राजनीतिक समीकरण को और मजबूती तब मिली जब मंगलवार को राजद के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक हो जाएं।