बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राजद से दूरी बनाते दिख रहे हैं। पटना के राजनैतिक गलियारे में चर्चा इस बात की है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को शुक्रवार की शाम कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने उनके फोन को रिसिव नहीं किया है।
सूत्रों का दावा है कि शुक्रवार की शाम लालू यादव ने नीतीश कुमार को 5 बार फोन मिलाया है, लेकिन नीतीश कुमार से उनकी बात नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि लालू यादव इस पूरे राजनैतिक घटनाक्रम के बीच एक बार नीतीश कुमार से बातचीत कर उनकी नाराजगी दूर करना चाहते थे।