बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के दो बार विधायक रहे मास्टर मुजाहिद आलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मास्टर मुजाहिद ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ जदयू से नाता तोड़ने की घोषणा की। वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में इन्होंने भी याचिका दायर कर रखी है।
मास्टर मुजाहिद पहले से वक़्फ़ बिल के मुद्दे पर पार्टी के निर्णय का विरोध कर रहे थे और लंबे समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे। उन्हें सीमांचल में जदयू का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता था और वह किशनगंज जदयू के जिला अध्यक्ष भी थे। इस पद पर उन्हें तीसरी बार नामित किया गया था। मास्टर मुजाहिद आलम 2024 में किशनगंज से जदयू के लोकसभा उम्मीदवार भी थे।

























