बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में रह चुकी एक महिला ने आरोप लगाया है कि चार लोगों ने उसके साथ चलती गाड़ी में बलात्कार किया है। पीड़िता के मुताबिक़ यह घटना पश्चिमी चंपारण के बेतिया कस्बे में शुक्रवार शाम को हुई। मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है।
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में रह चुकी महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप
- बिहार
- |
- 16 Sep, 2019
बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में रह चुकी एक महिला ने आरोप लगाया है कि चार लोगों ने उसके साथ चलती गाड़ी में बलात्कार किया है।

याद दिला दें कि मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में 34 लड़कियों से बलात्कार होने की पुष्टि हुई थी। कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत शेल्टर होम में रहने वाली 42 लड़कियों के बयान दर्ज कराए गए थे जिसमें अधिकतर पीड़िताओं ने अपने ऊपर हुए अत्याचार को बयां किया था और यह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।