बिहार की नीतीश कुमार सरकार जाति जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ने जा रही है। ख़ुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बारे में कैसे आगे बढ़ना है, इस पर उनकी सरकार तैयारी करवा रही है।
नीतीश सरकार कराएगी जाति जनगणना, केंद्र के साथ होगा टकराव?
- बिहार
- |
- 8 Dec, 2021
ऐसे में जब केंद्र सरकार इससे पीछे हट चुकी है और नीतीश सरकार आगे बढ़ रही है तो दोनों के बीच इसे लेकर क्या किसी तरह का टकराव होगा?

जाति जनगणना की मांग को लेकर नीतीश कुमार और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था और इस मामले में जल्द से जल्द क़दम उठाने की मांग की थी।
लेकिन मोदी सरकार ने साफ कर दिया था कि वह जाति जनगणना नहीं कराने जा रही है।