नीतीश कुमार के जेडीयू और बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है! पहले तो ख़बर आई कि नीतीश रविवार को नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए, देर शाम होते-होते जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। इसके साथ ही एक ख़बर यह भी आई कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जदयू के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी के साथ उनकी बढ़ती तनातनी नई ऊँचाई पर पहुँच गई है क्या।