बिहार में २०१३ से पहले यह धारणा आम थी कि प्रदेश बीजेपी को भी नीतीश कुमार ही चलाते हैं। लेकिन बीते दिनों जदयू में हुए घटनाक्रम से ऐसा लग रहा है कि जैसे अमित शाह अब नीतीश कुमार की जदयू को चलाते हैं।
बीजेपी की ‘बी’ टीम बन कर रह जाएगी नीतीश की पार्टी?
- बिहार
- |

- |
- 2 Feb, 2020


अमित शाह कुछ भी कहें, वे अगले बिहार चुनाव में जदयू को बीजेपी की बी टीम बना कर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
लेखक पत्रकार हैं और कनाडा की विंडसर यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आईआईएम-लखनऊ में रिसर्चर रह चुके हैं।


























