जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें  मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उनकी यह सातवीं और लगातार चौथी शपथ थी। रविवार को एनडीए विधायकों की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे।