बिहार एसआईआर पर बवाल के बीच मतदाता सूची में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पूर्णिया जिले के एक गांव में एक पाकिस्तानी मूल की महिला का नाम स्थानीय वोटर लिस्ट में दर्ज पाया गया है। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उसका वेरिफ़िकेशन भी हो चुका है। रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि यह महिला लगभग सात दशक पहले यानी 1947 के भारत-पाकिस्तान बँटवारे के आसपास भारत में आई थीं। इस खुलासे ने चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन में हलचल मचा दी है, और अब इसकी गहन जांच की जा रही है।