पटना के पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांचों हथियारबंद बदमाशों की पहचान कर ली गई है। इन बदमाशों ने गुरुवार को अस्पताल में घुसकर एक गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। मिश्रा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। गिरफ्तार आरोपी का नाम तौसीफ बादशाह है, जो एक प्रॉपर्टी डीलर है और कथित तौर पर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में शामिल रहा है। 


17 जुलाई को सुबह करीब 7:30 बजे पांच हथियारबंद लोग पटना के राजा बाज़ार इलाक़े में स्थित पारस अस्पताल में घुसे। ये लोग अस्पताल के दूसरे माले पर कमरा नंबर 209 में पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा इलाज के लिए भर्ती था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि ये लोग पिस्तौल निकालकर कमरे में घुसे, चंदन मिश्रा पर कई गोलियाँ चलाईं और फिर वहाँ से भाग गए। चंदन मिश्रा को कई गोलियाँ लगीं और अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई।