पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के मामले में पटना के एसएसपी के बयान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पटना के एसएसपी ने आरएसएस की शाखाओं में दी जाने वाली ट्रेनिंग की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग से की है। इसके बाद बीजेपी ने पटना एसएसपी को हटाने की मांग की है।
बिहार: एसएसपी ने आरएसएस की तुलना पीएफआई से की, बीजेपी भड़की
- बिहार
- |
- 15 Jul, 2022
एसएसपी पटना का बयान सामने आते ही बीजेपी ने उन्हें हटाने की मांग की है। लेकिन आरजेडी ने एसएसपी के बयान पर क्या कहा और क्या है यह पूरा मामला?

राज्य सरकार की ओर से पटना के एसएसपी से अगले 48 घंटे में जवाब मांगा गया है।
बता दें कि बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पटना के फुलवारी शरीफ के नया टोला इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अतहर परवेज़ और मोहम्मद जलालुद्दीन हैं।