जन सुराज पार्टी के संस्थापक और मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा न लेने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। इस फैसले ने बिहार की राजनीतिक समीकरणों को नए सिरे से प्रभावित करने की संभावना जताई जा रही है। उनकी पार्टी के तमाम नेता प्रशांत के राघोपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान करते फिर रहे हैं। इन बयानों को बल तब मिला जब राघोपुर से ही प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। राघोपुर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की परंपरागत सीट है।