कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब से शुरू हुआ आंदोलन देश भर में फैलता जा रहा है। मंगलवार को पटना में वाम दलों से जुड़े लोग सड़क पर उतरे और राजभवन की ओर मार्च किया। पुलिस ने इन्हें रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन जब लोग आगे बढ़ते गए तो लाठीचार्ज किया गया।
पटना: कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ लेफ़्ट का जोरदार प्रदर्शन, लाठीचार्ज
- बिहार
- |
- 29 Dec, 2020
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब से शुरू हुआ आंदोलन देश भर में फैलता जा रहा है। मंगलवार को पटना में वाम दलों से जुड़े लोग सड़क पर उतरे और राजभवन की ओर मार्च किया।

फ़ाइल फ़ोटो
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इन लोगों ने सरकार से इन कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, मसले का हल निकालने के लिए सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर 30 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत होने जा रही है।