बिहार के जहानाबाद जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया है। महाराष्ट्र के पुणे के एक स्क्रैप कारोबारी का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई और शव को जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 के किनारे फेंक दिया गया। इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं।
बिहार की कानून व्यवस्था का हालः पुणे के कारोबारी का अपहरण और हत्या
- बिहार
- |
- |
- 15 Apr, 2025
बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बदतर होती जा रही है। पटना एयरपोर्ट के पास से पुणे के एक स्क्रैप डीलर का अपहरण कर लिया गया और बिहार के जहानाबाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। राज्य में जेडीयू-बीजेपी की सरकार है।
