बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तनातनी चल रही है। अगर दोनों दल अपनी बात पर अड़े रहे तो इससे राज्य में महागठबंधन कमजोर होगा।
लालू प्रसाद ने बिना नाम लिए कांग्रेस को साथ मिलकर चुनाव लड़ने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण चुनाव है। स्थानीय निकाय में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं। 24 सीटों पर हम जीतेंगे।