लालू के लाल तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच की जंग अब खुल कर सामने आ गई है। यह राजनीतिक लड़ाई तो है ही, निजी खुन्नस और व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा का टकराव भी है।
आरजेडी में वर्चस्व की लड़ाई तेज़, तेजस्वी-तेज प्रताप आमने-सामने
- बिहार
- |
- 4 Oct, 2021
राष्ट्रीय जनता दल में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच की लड़ाई अब खुल कर सामने आई गई है और दोनों एक दूसरे पर खुल्लमखुल्ला आरोप लगा रहे हैं।

बड़े भाई तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बना कर रखा गया है तो छोटे भाई तेजस्वी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह दावा बिहार के 'पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा के अनुकल नहीं है'।
तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा था कि हालांकि लालू जी को जेल से रिहा हुए काफी समय हो गया है, उन्हें उन लोगों ने दिल्ली में बंधक बना रखा है जो खुद को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।