ऐसे में जब बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है तो नीतीश कुमार अपने सियासी कुनबे को मजबूत करने में जुटे हैं और पुराने सहयोगियों को पार्टी में वापस ला रहे हैं।
2020 के विधानसभा चुनाव में कुशवाहा ने कुछ छोटे दलों के साथ मिलकर ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट बनाया था। इस फ्रंट में बीएसपी, एआईएमआईएम सहित कुछ और दल शामिल थे। कुशवाहा इस फ्रंट की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे।