बिहार का चुनाव महागठबंधन जीत सकता था। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। इसके कई कारण हैं और इन कारणों के मूल में हैं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव। हालाँकि हमला सिर्फ़ राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हो रहा है तो इसकी वजह भी साफ़ है। कांग्रेस देश में बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन है और अक्सर राहुल गाँधी ही निशाने पर होते हैं। वैसे भी, कांग्रेस को जो लोग हार का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं उनमें मीडिया का एक धड़ा है तो दूसरे वे लोग हैं जो जीते हुए तबक़े की ओर ख़ुद का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। हार हो या जीत ज़िम्मेदारी गठबंधन के सभी घटक दलों की होती है और नेतृत्व करने वाले की ज़िम्मेदारी सबसे अधिक होती है।