नीतीश कुमार का पत्ता साफ़ होगा? CM पद पर NDA-महागठबंधन में इतना दांव-पेंच!
बिहार की सियासत में एक बार फिर नीतीश कुमार की कुर्सी पर सवाल उठ रहे हैं। NDA और महागठबंधन दोनों ही खेमों में मुख्यमंत्री पद को लेकर जबरदस्त दांव-पेंच चल रहा है। क्या नीतीश का पत्ता अब सच में साफ़ होने वाला है?