छत्तीसगढ़ के बेमेतरा ज़िले के बीरनपुर गाँव में दो समुदायों के बीच में झड़प के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कम से कम 11 आरोपियों को पकड़ा गया है। वैसे, तो कहा जा रहा है कि विवाद दो बच्चों के बीच मामूली लड़ाई से शुरू हुई थी, लोग मामला सुलझाने के लिए जुटे थे और फिर झड़प हो गई, लेकिन दोनों समुदायों के बीच तनाव महीनों से था। यही वजह है कि बच्चों के बीच कहा-सुनी बस चिंगारी की तरह साबित हुई और तनाव खुलकर सामने आ गया।
छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा, महीनों से बढ़ रहा था तनाव
- छत्तीसगढ़
- |
- 10 Apr, 2023
छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा हुई। एक के बाद एक राज्यों में ऐसी हिंसा क्यों हो रही है? जानिए इस हिंसा के पीछे की वजह क्या है।

प्रतीकात्मक तसवीर।
गांव में शनिवार को बवाल हुआ था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विवाद बढ़ने पर दो समुदायों के बीच पथराव हुआ, लाठियां चलीं और तलवारों से हमले किए गए। भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया। जिस गाड़ी से पुलिसवाले गाँव में पहुँचे थे उसमें आग लगा दी गई। हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन्हें खदेड़ा और तब स्थिति संभली।