छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने धर्मांतरण, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर बात की। यानी छत्तीसगढ़ में किसी एक मुद्दे पर भाजपा ने टिकने की कोशिश नहीं की।
छत्तीसगढ़ः पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान कल
- छत्तीसगढ़
- |
- 29 Mar, 2025
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के लिए 40,78,681 मतदाता मंगलवार को वोट डालेंगे। यहां पर मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला है। चुनावी सर्वे भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं।
