आपको याद होगा, 8 नवंबर 2016 का वह वक्त जब रात के 8 बज रहे थे। उस वक्त डर्टी बॉक्स में अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रकट हुए और उन्होंने एलान कर दिया कि आज आधी रात के बाद पाँच सौ और एक हज़ार के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानी चलन में नहीं रहेंगे। पीएम की इस घोषणा के बाद उन लोगों की नींद उड़ गई जिनकी तिजोरी में पाँच सौ और एक हज़ार के नोट आराम फरमा रहे थे। पीएम के इस नींद उड़ाऊ नुस्खे से भूपेश बघेल इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही इस नुस्खे को छत्तीसगढ़ में आजमाना शुरू कर दिया। हालाँकि टाइमिंग 8 पी एम के बजाये 11.30 पी एम तक खिसक गई।