प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी के बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ़्तार कर लिया। यह कार्रवाई चैतन्य के ख़िलाफ़ कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। संयोग से चैतन्य का आज जन्मदिन है। ईडी ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम यानी पीएमएलए के तहत नई जानकारी मिलने के बाद शुरू की। यह इस साल मार्च के बाद दूसरी बार है जब ईडी ने बघेल के घर पर छापा मारा है। ईडी की कार्रवाई पर बघेल ने कहा है कि रायगढ़ के तमनार में अडानी के लिए पेड़ काटने का मुद्दा आज सदन में उठाया जाना था, साहेब ने भिलाई निवास पर ईडी भेज दी।
Liquor Scam: ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़
- |
- 18 Jul, 2025
Liquor Scam Chhattisgarh : ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की और उनके बेटे के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। आरोप क्या हैं और इसका विपक्ष से लेकर राज्य राजनीति पर क्या असर होगा? पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

सुबह करीब 6 बजे ईडी की एक 12 सदस्यीय टीम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ दुर्ग जिले की भिलाई में बघेल के घर पहुंची। यह घर भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल दोनों का साझा निवास है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह छापेमारी चैतन्य बघेल के ख़िलाफ़ चल रही जाँच का हिस्सा है, जिसमें उन्हें कथित शराब घोटाले से प्राप्त अवैध धन का लाभार्थी बताया गया है। ईडी ने इस मामले में कई दस्तावेजों की जाँच की और कुछ अहम सबूत जुटाए।