प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी के बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ़्तार कर लिया। यह कार्रवाई चैतन्य के ख़िलाफ़ कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। संयोग से चैतन्य का आज जन्मदिन है। ईडी ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम यानी पीएमएलए के तहत नई जानकारी मिलने के बाद शुरू की। यह इस साल मार्च के बाद दूसरी बार है जब ईडी ने बघेल के घर पर छापा मारा है। ईडी की कार्रवाई पर बघेल ने कहा है कि रायगढ़ के तमनार में अडानी के लिए पेड़ काटने का मुद्दा आज सदन में उठाया जाना था, साहेब ने भिलाई निवास पर ईडी भेज दी।