कांग्रेस पार्टी को रविवार को एक और झटका लगा है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अपमान किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 'प्रभु श्री राम की भक्त और एक महिला होने के नाते मैं बेहद आहत हूँ'। उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को अवगत कराने के बाद भी उनको 'न्याय' नहीं मिला।