HAQ Film Review: हक़ फिल्म के डायलॉग हैं उसकी जान
फिल्म HAQ सामाजिक न्याय और महिला अधिकारों के सवालों को शाह बानो केस और ट्रिपल तलाक़ की बहस के ज़रिए सामने लाती है। इसके प्रभावशाली डायलॉग और सशक्त अभिनय इसे एक विचारोत्तेजक सिनेमाई अनुभव बनाते हैं। देखिए HAQ की विस्तृत समीक्षा।