मशहूर फ़िल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने मौजूदा भारतीय फ़िल्म उद्योग की तुलना नात्सी जमाने के जर्मन फ़िल्म उद्योग से की और कहा कि उस समय की तरह भारत में आजकल प्रोपेगैंडा फ़िल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
नसीरुद्दीन : नात्सी जर्मनी की तरह प्रौपेगैंडा फ़िल्मों को प्रोत्साहित किया जा रहा है
- सिनेमा
- |
- 14 Sep, 2021
फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि नात्सी के समय के जर्मनी की तरह ही सत्तारूढ़ दल की विचारधारा का प्रोपेगैंडा करने वाली फ़िल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

'एनडीटीवी' से बात करते हुए उन्होंने कहा,